जालंधर. चुनाव आयोग द्वारा स्वतंत्रता दिवस को समर्पित ऑनलाइन क्विज मुकाबला 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत की आजादी, भारत के संविधान और भारत के चुनाव आयोग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल ने बताया कि ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के दौरान पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को क्रम अनुसार 1500, 1200 और 1000 रुपये के पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 50 प्रश्नों के लिए 30 मिनट का समय होगा और क्विज निर्धारित समय पर समाप्त होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के फेसबुक और ट्विटर पेज पर लिंक सांझा किया जाएगा, यदि एक से अधिक प्रतियोगियों के नंबर बराबर है, तो विजेताओं का चुनाव लॉटरी के द्वारा किया जाएगा। बता दें कि क्विज को तय समय के भीतर पूरा करना होगा और इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
- ‘जान’ तूने ये क्या किया… पहले रचाई शादी, फिर पति ने पत्नी को लगाया करोड़ों का चूना, जानिए जालसाज जीवनसाथी के ठगी की कहानी
- RSS कार्यकर्ता की जमीन नहीं नापने के चक्कर में नप गए अधिकारी, IAS और 3 PCS के निलंबन के बाद दो डीएम को नोटिस जारी
- Damoh Crime : मणिप्पुरम बैंक में नकली सोना रखकर फायनेंस कराने आए बदमाश पकड़ाए, एक नाबालिग सहित 2 युवकों पर FIR
- VIDEO: पूंछ पकड़कर तेंदुए का रेस्क्यू, जाल बिछाते समय अचानक आ धमका था तेंदुआ
- घर में लगी आग, दम घुटने से हुई मकान मालिक की मौत