हेमंत शर्मा, इंदौर। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा पर तीखा हमला किया है। मिश्रा ने आरोप लगाया है कि भाजपा में शामिल होने की असफल कोशिशों के बाद सज्जन वर्मा गहरे मानसिक अवसाद में चले गए हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके मानसिक उपचार के लिए बेंगलुरु और आगरा स्थित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया है।

विजयवर्गीय पर एक विवादास्पद टिप्पणी

सुमित मिश्रा का यह बयान उस समय आया है जब सज्जन वर्मा ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी। कहा था विजयवर्गीय ने क्रांतिवीर फिल्म नहीं देखी उसमें एक मच्छर आदमी को बना देता है इसके आगे कुछ नहीं कहूंगा। मिश्रा ने वर्मा के इस बयान को उनके बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य का परिणाम बताते हुए कहा, “सज्जन सिंह वर्मा भाजपा में शामिल होने के लिए बेताब थे, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस के प्रतीक और गांधी परिवार की तस्वीरें भी हटा दी थीं।

उनकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है

लेकिन, जब भाजपा ने उन्हें ठुकरा दिया, तो उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया।”मिश्रा ने दावा किया कि सज्जन वर्मा अब अपने ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते है, जो उनकी मानसिक स्थिति को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। उन्होंने सज्जन वर्मा के परिवारजनों से अपील की है कि वे उन्हें आगरा या बेंगलुरु के मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों में ले जाकर चेकअप और उपचार करवाएं। हमने उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करवा दी है। मिश्रा ने यह भी कहा, ” कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे चुके हैं।

आसमान पर थूकने जैसा

और वे प्रदेश के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। उनके खिलाफ ओछी टिप्पणी करना आसमान पर थूकने जैसा है।” वर्मा खुद ही अपना मुंह खराब कर रहे हैं। मिश्रा ने अंत में यह भी कहा कि अगर सज्जन सिंह वर्मा चाहें, तो कैलाश विजयवर्गीय उनके मानसिक उपचार की संपूर्ण व्यवस्था करवा देंगे। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। सज्जन वर्मा या कांग्रेस की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह बयान राजनीतिक तकरार को और बढ़ा सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m