हरियाणा में लंबे समये से तबादले की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें तबादले के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हरियाणा शिक्षा विभाग अब ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू कर दी है.
उच्चतर शिक्षा विभाग ने तबादलों का कार्यक्रम जारी कर दिया है. जिसके लिए आठ जुलाई तक का समय दिया गया है.
8 जुलाई तक सभी कॉलेज प्रिंसिपल, प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर को अपना रिकॉर्ड अपडेट करना होगा. जिसके बाद उनके तबादले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
लंबे समय से हरियाणा के कॉलेजों में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी विवादों में रही है. ऐसे में अब शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव किया है. अब नए सिरे से तबादले किए जाएंगे. उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार अब कंप्यूटर साइंस, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, बॉटनी, कैमिस्ट्री, कामर्स, भूगौल, हिंदी,गणित, शरीरिक शिक्षा के शिक्षकों को शामिल किया गया है.
8 जुलाई तक अपडेट करना होगा रिकॉर्ड
उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार आठ जुलाई तक सभी प्रिंसिपल, प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर को अपना रिकार्ड अपडेट कराना होगा. 11 और 12 जुलाई को प्रिंसिपल, प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के अपलोड किए गए रिकार्ड की अंतिम जांच की जाएगी. जिसके बाद 14 जुलाई से 18 जुलाई तक इन कर्मचारियों को तबादलों के लिए स्थान चयन करने छूट दी जाएगी. इसके बाद शिक्षा विभाग 21 जुलाई से 27 जुलाई तक योग्य शिक्षकों का उमके बताए गए कॉलेजों में तबादला कर देगा. वहीं 28 जुलाई उन शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी जिन्होंने किसी स्टेशन के लिए इच्छा नहीं जताई, लेकिन वो भी तबादला करवाना चाहते है. इन सबके बाद 7 अगस्त को सभी सरकारी कालेजों में तबादलों के बाद प्रिंसिपल, प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर को उनके नए स्टेशन अलाट किए जाएंगे.
- जेल नहीं जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप: हश मनी केश में मिली बड़ी राहत, सभी मामलों में बिना शर्त हुए रिहा
- फोर्टिफाइड चावल के अवैध भंडारण मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन दुकानें सील, 310 क्विंटल चावल से लदा ट्रक जब्त
- Live-in में ‘Love’ का चैप्टर क्लोजः दिलरुबा को लवर ने दी दिल दहला देने वाली मौत, फ्रिज में भरकर बचता रहा कातिल, फिर 9 महीने बाद ऐसे खुली पोल
- ‘वसूली यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी यादव’, नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष को बताया पुरानी ब्रीड, कहा- अब खेला नहीं मेला लगेगा…
- पंजाब : इस दिन अस्पताल जाना पड़ सकता है भारी, जाने क्या है मामला