मथुरा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami 2024) पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में साल में एक बार होने वाली मंगला आरती में एक हजार भक्त ही शामिल हो सकेंगे. पिछले बार हुए हादसे के बाद मंडलायुक्त ने ये निर्णय लिया है. वहीं अन्य श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था भी की जाएगी.

मथुरा में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा कि वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर में परिसर और उसके आसपास का क्षेत्र सकरा है. यहां देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करना एक चुनौती है. इसलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर की मंगला आरती में पिछले साल की तरह इस साल भी एक हजार भक्तजन शामिल होंगे.

अतिक्रमण हटाने चलेगा अभियान

मंगला आरती के बाद अन्य श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकेंगे. श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो इसके लिए डार्क स्पॉट को चिन्हित कर लाइट व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि और वृंदावन की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने विद्युत निगम अधिकारी को निर्देश दिया है कि जन्माष्टमी के दौरान 24 घंटे निर्वाध विद्युत आपूर्ति की जाए.