विक्रम मिश्र, महाकुम्भ नगर. महाकुम्भ 2025 के पहले शाही स्नान के लिए केवल 8 दिन बचे हुए हैं. लेकिन अब तक मेला क्षेत्र का ट्रैफिक प्लान फाइनल नहीं है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के आने जाने का रुट क्या होगा, किन रास्तों को वन वे किया जाएगा, इन सभी विषयो पर मंथन जारी है. महाकुम्भ में यातायात व्यवस्था न सिर्फ कमिश्नरेट बल्कि मेला पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है. जिसके मद्देनजर अधिकारी छोटी छोटी बातों को जहन में रखकर तैयारी कर रहे हैं.
13 जनवरी को पहला स्नान
महाकुम्भ 2025 का पहला स्नान पौष पूर्णिमा यानी 13 जनवरी को होगा. ऐसे में मेला शुरू होने में केवल 8 दिन ही शेष रह गए हैं. लेकिन इससे पहले मेला परिसर में ट्रैफिक प्लान क्या होगा इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हो पाई है. शनिवार को रुट चार्ट और ट्रैफिक प्लान को लेकर एक मीटिंग भी होनी है. जिसमें नागवासुकि जोन के गंगा रिवरफ्रंट, बघाड़ा पार्किंग, युधिष्ठिर चौराहा, गंगेश्वर पार्किंग, कोटेश्वर मंदिर, नारायणी आश्रम, रसूलाबाद घाट पर निरीक्षण किया जाएगा. लल्लूराम डॉट कॉम से हुई बातचीत में एसएसपी कुम्भ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अभी ट्रैफिक प्लान फाइनल नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें : अब नहीं होगी परेशानी! महाकुंभ 2025 को देखते हुए अयोध्या से प्रयागराज के लिए चलेगी ट्रेन, शेड्यूल जारी
कुंभ में मिलेगी हर सुविधा
बता दें कि 13 जनवरी से महाकुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है. जिसका महाशिवरात्रि के साथ समापन होगा. इसे देखते हुए शासन-प्रशासन ने हर मोर्च पर तैयारी कर रखी है. स्वास्थ्य, स्वच्छता, सड़क, बिजली, पानी, परिवहन, खान-पान, टिकट की व्यवस्था तक का प्रबंध किया गया है, जिसके लिए श्रद्धालुओं को कहीं भी भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी. बस एक ही चीज जो बची है वो है मेला परिसर का ट्रैफिक प्लान. हालांकि इस पर काम जारी है. जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें