रायपुर। कोरिया में छग शालेय शिक्षक संघ की संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में छग शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे. कोविड-19 के चलते अति संक्षिप्त बैठक में प्रांतीय, जिला एवं विकासखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने बताया कि आने वाले समय में बड़ी लड़ाई क्रमोन्नति एवं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर होगी. उन्होंने बताया कि प्राथमिक प्रधान पाठक, शिक्षक, मिडिल प्रधान पाठक, व्याख्याता एवं प्रिंसिपल के पदों में पदोन्नति का उल्लेख पहले से ही राजपत्र में है, लेकिन पदोन्नति के लिए शासन की ओर से किसी भी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. संविलियन प्राप्त शिक्षकों की पुरानी सेवा अवधि की गणना नहीं होने के कारण शिक्षकों को समयमान, क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि एक लंबे संघर्ष के बाद संविलियन की लड़ाई में सफलता मिली है. यह भी तय है कि संविलियन की लड़ाई  एक ठोस रणनीति के बदौलत ही प्राप्त हुई है. ऐसे में एक बार फिर ठोस रणनीति के साथ उच्चत्तर वेतनमान, पुरानी पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, पदोन्नति, पुरानी सेवा अवधि की गणना करते हुए वेटेज प्रदान करने  सहित सभी समस्याओं को शासन के समक्ष रखकर में पूर्ण करने की मांग को पुनः दोहराएंगे.

बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खैरवार, प्रांतीय संगठन सचिव अशोक गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र नाथ यादव, जिला संगठन सचिव भरत लाल जायसवाल, ब्लाक अध्यक्ष अशोक पेकरा, राकेश सूर्या, पवन दुबे, अविकाश पेकरा अविनाश ठाकुर, राम रक्षा द्विवेदी, बहादुर सिंह, ललित सिंह, मंगल सिंह, विजय पांडेय, धीरेंद्र सिंह, भैरव नाथ, मनीष यादव, सुशील शर्मा, अन्य पदाधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश खेरवार ने किया.