अमृतसर. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के चुनावों के संबंध में गुरदासपुर के गाँव डेहरीवाल दरोगा के गुरुद्वारा साहिब में सिख संगत को संगठित करने के लिए आज खडूर साहिब से सांसद भाई अमृतपाल सिंह के पिता बापू तरसेम सिंह गुरदासपुर पहुँचे. वहाँ उन्होंने कहा कि एसजीपीसी चुनावों के लिए हर सिख को अपनी वोट जरूर बनवानी चाहिए.
सेंसर बोर्ड द्वारा कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर रोक लगाने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने पंजाब में माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते यह निर्णय लिया है. इस मौके पर उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा पूर्व अकाली मंत्रियों को तलब किए जाने पर कहा कि यह फैसला देर से लिया गया है, लेकिन जनता के सामने यह स्पष्ट होना चाहिए कि वे किस बात के लिए माफी मांग रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि शिरोमणि अकाली दल पार्टी को बचाने के लिए पंजाब के हर व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए, क्योंकि यह एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी है जो पंजाब के लोगों के हितों के बारे में सोचती है. हालांकि, इस पार्टी पर अब बादल दल का कब्जा हो चुका है.
- बायो डीजल प्लांट में लगी भीषण आग, दूर तक दिखाई दी लपटें, मचा हड़कंप
- PM Awas Yojana: MP के 49 लाख परिवारों को मिला अपना घर, CM डॉ. मोहन ने नीमच में तैयार 348 एएचपी आवास कॉलोनी का किया वर्चुअल लोकार्पण
- CG News ; पेड़ से टकराई कार, कारोबारी के बेटे की मौत, तीन घायल
- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया हनुमंत वाटिका का लोकार्पण, जय बजरंग बली के जयघोष से गूंजा नगर
- मां से अफेयर के शक में ली दोस्त की जान: भोपाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, चाकू बरामद