Hathras Baba Satsang: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस में सत्संग (Hathras Satsang) के बाद हुए हादसे की चर्चा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में है। खुद को ‘भोले बाबा’ (Bhole Baba) बताने वाला नारायण साकार हरि (Narayan Saakar Hari) उर्फ सूरज पाल (Sooraj Pal) हादसे के बाद से फरार है। उसे लेकर अब एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। रेप (Rape) मामले में आरोपी नारायण साकार हरि को लेकर अब बताया जा रहा है कि बाबा काफी रंगीन मिजाजी है।

उसके कमरे में सिर्फ खूबसूरत लड़कियों को ही एंट्री मिलती है। इतना ही नहीं, उनसे वह अपनी बॉडी पर मसाज करता है। बाहरी शख्स का तो प्रवेश ही वर्जित है। उसके कार्यक्रम भी काफी कड़ी सुरक्षा के बीच होते हैं। यहां आने वाले लोगों पर फोटो और वीडियो लेने पर पाबंदी है। 

‘भोले बाबा’ अपने चरण की धूल और खास पानी से सभी बीमारियों को दूर करने का करता था दावा, हाथरस में कहा- मेरे चरणों की रज लेकर जाना, कृपा बरसेगी… फिर दौड़ पड़ी भीड़

दरअसल हाथरस में कल मंगलवार को हुए सत्संग के बाद हुए हादसे में “भोले बाबा” से जुड़े कई पुराने किस्से अब सामने आ रहे हैं। “NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक बाबा नशे का काफी आदी है। सिगेरट और शराब पीता है। उसके आश्रम में लडकियां रहती हैं। 16-17 साल की खूबसूरत लडकियों को अपने कमरे में बॉडी मसाज करने के लिए बुलाता है। उसकी इजाजत के बिना कोई उसके कमरे में जा भी नहीं सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि उसने गांव की जमीन पर कब्जा कर आश्रम बनवाया है।” 

Hathras Stampede: बाबा साकार हरि पर यौन शोषण का आरोप, इन गंभीर मामलों में भी है आरोपी, जेल से छूटते ही बदला था नाम

गौरतलब है कि हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार को नारायण साकार हरि भोले बाबा उर्फ सूरज पाल के सत्संग में भगदड़ मच गई। इस घटना में अब तक कुल 121 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे की चीख-पुकार विदेशों तक पहुंच गई है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस हादसे पर दुख जताया है।  

बड़ी खबर : हाथरस सत्संग हादसे में मौत का जिम्मेदार ‘बाबा’ यहां छिपकर बैठा, पता चल गया ठिकाना, अब होगा गिरफ्तार?

मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही कार्रवाई की बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हाथरस पहुंचकर भगदड़ के चश्मदीदों से घटना के बारे में बात की है। लोगों ने बताया कि हादसा कार्यक्रम के बाद घटित हुआ है। भोले बाबा के काफिले को छूने के लिए लोगों का हुजूम गुजरा तो सभी एक दूसरे के ऊपर चढ़ते रहे। सेवादार उनको धक्का देते रहे। इतने में भगदड़ मच गई। वहीं सीएम योगी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। 

Hathras Breaking: पूर्व CM अखिलेश यादव के करीबी हैं ‘भोले बाबा’, हाथरस में सत्संग हादसे के बाद पुरानी तस्वीर हुई वायरल

78 आयोजक, लेकिन 1 पर ही हुई FIR

सिकंदराराऊ थाने में एक ही व्यक्ति मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर पर ही एफआईआर हुई है। बताया जा रहा है कि आयोजन समिति में 78 लोगों के नाम शामिल हैं। इसके बाद भी इन आयोजकों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। वहीं बाबा पर भी अब तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है और न ही उसकी गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि जितने भी आयोजक हैं, उनमें ज्यादातर पढ़े-लिखे और नौकरी-चाकरी वाले लोग हैं।

IB का पूर्व कर्मचारी कैसे बना ‘भोले बाबा’: 18 साल पहले पुलिस की नौकरी से दिया था इस्तीफा, चंदा लेने घूमा गांव-गांव, पैर की धूल लेने दौड़े लोग तो भगदड़ में हुई मौत

बाबा के पास खास पानी का दावा, पीने से सभी बीमारी हो जाएगी खत्म 

बताया जा रहा है कि नारायण साकार हरि भोले बाबा अपने पास एक खास पानी होने का दावा करता है। बाबा कहता है कि इस पानी को पीने से सभी बीमारी खत्म हो जाएगी। वहीं अपने पैराें की धूल से भी सभी बीमायों को खत्म करने का दावा करता है। यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और कई राज्यों से लोग धूल और पानी के लिए आते थे। बाबा के सेवादार लोगों से दान देने के लिए कहा करता था। 

मौत का दरबार: हाथरस हादसे की कहानी, चश्मदीदों की जुबानी, बिखरी पड़ी लाशें, सुनकर कांप जाएगी रूह

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने लिखा शोक संदेश

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने लिखा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना शोक संदेश में लिखा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, कृपया उत्तर प्रदेश में हुई दुखद दुर्घटना पर मेरी संवेदना स्वीकार करें। कृपया मृतकों के निकट प्रियजनों के प्रति सहानुभूति के मेरे शब्द व्यक्त करें। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

Hathras में हुआ सबसे बड़ा हादसा, सत्संग के 78 आयोजक, लेकिन 1 पर ही हुई FIR, बाबा पर भी कोई कार्रवाई नहीं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m