RJD National Executive Meeting: राजधानी पटना में आज शुक्रवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक अहम बैठक हुई, जिसमें पार्टी ने भविष्य की चुनावी रणनीतियों से जुड़ा बड़ा फैसला लिया. इस बैठक में तय किया गया कि अब आगामी विधानसभा चुनावों से लेकर गठबंधन और टिकट वितरण जैसे सभी महत्वपूर्ण निर्णय केवल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ही लेंगे.

कल फैसले को मिलेगी औपचारिक मंजूरी

यह फैसला कार्यकर्ताओं की सहमति से लिया गया और शनिवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इसे औपचारिक मंजूरी दी जाएगी. बैठक पटना के होटल मौर्य में आयोजित की गई, जिसमें लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. इस मौके पर राजनीतिक, आर्थिक और विदेश नीति से जुड़े कई प्रस्ताव भी पेश किए गए.

बाप-बेटे के पास रहेगा फैसले का अधिकार

पार्टी के इस कदम से यह संदेश साफ हो गया है कि राजद का सत्ता और संगठनात्मक नियंत्रण अब पूरी तरह से ‘परिवार केंद्रित’ होता जा रहा है. पार्टी के भीतर किसी भी बड़े फैसले का अधिकार केवल लालू-तेजस्वी की जोड़ी के पास रहेगा.

बैठक में लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए एकजुट रहें और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लें.

ये भी पढ़ें- मतदाता पुनरीक्षण: BLO के पास पहुंचे 8 करोड़ फॉर्म, सूची से कट सकता है इन वोटरों का नाम