Modi 3.0 Cabinet: 18 वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बन गयी है. रविवार 9 जून की शाम राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के साथ 71 अन्य मंत्रियों ने शपथ ली. जिसके बाद आज मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सातों सीटों पर जीत हासिल कर अपनी हैट्रिक बनाई है. पूर्वी दिल्ली से पहली बार चुनाव जीते हर्ष मल्होत्रा को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. उन्हें कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.

नई सरकार में दिल्ली से केवल एक सांसद

बीजेपी ने दिल्ली की सातों सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन नई सरकार में दिल्ली से केवल एक सांसद को मोदी केबिनेट में जगह मिली है. हर्ष मल्होत्रा एक ऐसा चेहरा है जिनके बारे में कयास भी नहीं लगाये जा रहे थे. बता दें कि साल 2014 और 2019 के चुनाव में भी बीजेपी ने दिल्ली की सातों सीटें पर जीत हासिल की थी. 2019 में 7 सांसदों में सिर्फ हर्षवर्धन और मीनाक्षी लेखी को मंत्रिमंडल में जगह मिली थी और बाद में हर्षवर्धन को कैबिनेट विस्तार के दौरान हटा दिया गया था. साल 2015-16 में ईस्ट दिल्ली के मेयर रह चुके मल्होत्रा दिल्ली बीजेपी के ट्रेनिंग इंचार्ज भी हैं.

हर्ष मल्होत्रा ने 90 हजार से ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत

गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा ने 93663 मतो के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराया है. हर्ष मल्होत्रा को कुल 664819 वोट और कुलदीप कुमार को कुल 571156 वोट हासिल हुए. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पपर बीजेपी के क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 391222 वोट से हराया था. तब गंभीर को कुल 696156 और लवली को 304934 वोट हासिल हुए थे. बता दें कि आम आादमी पार्टी की आतिशी तब 219328 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं थीं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H