मुकेश मिश्रा, अशोक नगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में बोर्ड परीक्षा के दौरान मंगलवार को जिला मुख्यालय पर एक रोचक दृश्य देखने को मिला। जहां 858 विद्यार्थियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र पर संस्कृत विषय का पेपर देने सिर्फ 1 ही छात्रा पहुंची। एक परीक्षार्थी से परीक्षा लेने यहां सरकारी तौर पर 8-9 कर्मचारियों की टीम तैनात रही। यही हाल मुंगावली के शासकीय कन्या उमा विद्यालय पर देखने को मिला वहां भी सिर्फ 1 ही परीक्षार्थी ने परीक्षा दी।

‘रेडियो किंग’ के निधन पर CM मोहन ने जताया शोक, कहा- कार्यक्रमों को लोकप्रिय बनाने में अमीन सयानी का महत्वपूर्ण योगदान

दरअसल हायर सेकंडरी के संस्कृत विषय की परीक्षा के लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 467 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना थी। जिनमें से 19 अनुपस्थित रहे। 448 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा दी। जिला मुख्यालय पर सरस्वती शिशु मंदिर को परीक्षा केंद्र बनाया है। जहां 858 परीक्षार्थी पेपर दे रहे हैं। जिनमें हायर सेकंडरी के 466 परीक्षार्थी पेपर दे रहे हैं।

लेकिन संस्कृत विषय की परीक्षा में सिर्फ 1 छात्रा मनीषा अहिरवार ही परीक्षा देने पहुंची, जो कचनार से पेपर देने आई थी। छात्रा अशोकनगर में निजी स्कूल में पड़ती है। परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि आकाश जैन के अलावा पर्यवेक्षक सपना शर्मा, केंद्राध्यक्ष असलम बेग मिर्जा, सहायक केंद्राध्यक्ष निर्मला चंदेलिया, राजकुमार धुरेंटे, एक पुलिस कर्मी सहित 2 चपरासी नियुक्त किए गए।

CM मोहन का बालाघाट दौरा: 761 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास, कहा- प्रदेश में कोई योजना नहीं होगी बंद

कचनार के शासकीय स्कूल में पहले संस्कृत के अतिथि शिक्षक पदस्थ थे। लेकिन अब स्कूल में स्थाई शिक्षिका के तौर पर सरला तोमर की नियुक्ति हुई है। वे बताती हैं कि जो बच्चे अंग्रेजी में कमजोर हैं, उनको समझ नहीं आती तो वे अपनी इच्छानुसार संस्कृत ले रहे हैं। पहले बच्चे संस्कृत नहीं लेते थे लेकिन अब संस्कृत विषय लेना शुरू किया है। 12वीं क्लास में 4 बच्चों ने संस्कृत दी है और गांव के स्कूल में ही उनकी परीक्षा हुई है। वहीं 11वीं क्लास में इस बार 13 बच्चे संस्कृत के हैं।

4 केंद्रों पर 5 से कम बैठे विद्यार्थी

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या

  • कन्या उमा मुंगावली -1
  • उमा विद्यालय पिपरई -3
  • सरस्वती विद्यालय अशोकनगर -1
  • नवीन उमा विद्यालय कचनार -4

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H