कुंदन कुमार, पटना. होली पर्व और त्यौहार परीक्षा जैसे मौकों पर रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ी पहल की है. पटना जंक्शन, दानापुर, गया सहित बिहार के 10 स्टेशनों पर ट्रेन आने पर ही यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति मिलेगी. प्लेटफार्म से बाहर ही वेटिंग एरिया बना दिया गया है और यात्रियों को बैठने के लिए कहा जा रहा है.

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया फैसला

बता दें कि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने यह निर्णय लिया है. साथ ही जिनका कंफर्म रिजर्वेशन है, वह सीधे प्लेटफार्म पर जा सकते हैं, वहीं, जिनका वेटिंग है या जिन्हें जनरल बोगी में सफर करना है. निश्चित तौर पर ट्रेन आने के बाद ही वह प्लेटफार्म पर जाएंगे. इसकी व्यवस्था पटना जंक्शन और दानापुर में किया गया है.

कहीं ना कहीं प्लेटफार्म पर भीड़ को कम करने के लिए रेलवे द्वारा यह व्यवस्था आज से लागू कर दी जाएगी. साथी रेलवे का प्रयास यह है कि स्लीपर कोच में जनरल टिकट वाले यात्री नहीं घुसे. इसको लेकर ही यह व्यवस्था लागू की जा रही है.

महाकुंभ के दौरान बुरा था हाल

हालही में महाकुंभ के दौरान बिहार के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए. उन्हें देखने के बाद रेलवे की व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. बता दें कि महाकुंभ के दौरान पटना से प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों का बुरा हाल था. यहां तक की जिनका टिकट कंफर्म था वो भी ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे थे. एसी, स्लीपर और जनरल सभी में यात्री भूसा की तरह भरे हुए थे. जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह बड़ा फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: होली पर दिल्ली से बिहार लौटने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें ट्रेन का समय और रूट