Only Test triple century in 2024: साल 2024 में एकमात्र तिहरा शतक लगा है. टेस्ट में इकलौती ट्रिपल सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के स्टार बैटर के नाम है, जो इस साल जबरदस्त फॉर्म में दिखा. जानिए इसके बारे में….

Only Test triple century in 2024: साल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है. साल का आखिरी महनी यानी दिसंबर चल रहा है. कुछ दिनों बाद यह साल अलविदा हो जाएगा. इस साल टेस्ट क्रिकेट में जिन खिलाड़ियों का जलवा दिखा, उनमें हैरी ब्रूक का नाम भी शामिल है. वो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर्स की लिस्ट में शामिल हैं. इस साल खिलाड़ियों ने शतकों की बारिश. हैरानी की बात ये है कि इस साल टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक ट्रिपल सेंचुरी देखने को मिली. ये किस खिलाड़ी ने लगाई, आइए जानते हैं…

साल 2024 में टेस्ट में इकलौती ट्रिपल सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के युवा बैटर हैरी ब्रूक के नाम ही है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में यह कमाल करके सभी को चौंका दिया था. ये उनके करियर का पहला टेस्ट तिहरा शतक भी था. उन्होंने 310 गेंदों पर ट्रिपल सेंचुरी पूरी की थी, वो 322 गेंदों पर 317 रन बनाकर आउट हुए थे, उस पारी में ब्रूक ने 29 चौके और 3 छक्के ठोके थे.

2024 में टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बैटर (Top 5 batsmen who played the biggest innings in Tests in 2024)

  • हैरी ब्रूक- 317 रन बनाम पाकिस्तान
  • जो रूट- 262 बुनाम पाकिस्तान
  • रचिन रवींद्र- 240 बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • यशस्वी जायसवल- 214 बनाम इंग्लैंड
  • ओली पोप- 196 बनाम वेस्टइंडीज

साल 2024 में हैरी ब्रूक का टेस्ट में प्रदर्शन (Harry Brooke’s Test performance in 2024)

हैरी ब्रूक ने पूरे साल रनों की बारिश की. उन्होंने इस साल टेस्ट में कुल 11 मैच खेले, जिनमें 612.05 की औसत से 1049 रन बनाए. उनके बैट से 4 शतक, तीन फिफ्टी भी निकलीं. ब्रूक ने इस साल अब तक 85.39 के स्ट्राइक रेट से टेस्ट में बैटिंग की.

कौन हैं हैरी ब्रूक (Who is Harry Brook)

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैं. वो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. 25 साल के इस खिलाड़ी के पास लंबी पारी खेलनी की जबरदस्त क्षमता है. ब्रूक को इंग्लैंड क्रिकेट का फ्यूचर माना जा रहा है. वो लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H