हेमंत शर्मा, इंदौर। घर पहुंच सेवा के आदी डिलीवरी ब्वॉय से सामान लेने के लिए बुरी खबर है। ऐसे लोगों से न तो सामान मंगाए और न ही घर के भीतर घुसने दें। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें शहर के डिलीवरी ब्वॉय दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम देते थे। 5 आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पांचों आरोपी जोमैटो, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, उबर, स्विगी कंपनी मेंं डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे। डिलीवरी के बाद मालदार घरों की रेकी के बाद लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

मामला जिले के लसूडिय़ा थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के सिंगापुर न्यू ग्रीन प्रीमियम कॉलोनी में रहने वाले एलआईसी एजेंट शंकरलाल विश्वकर्मा के घर में घुसकर पिस्टल की नोंक पर पत्नी को बंधक बनाया गया था। बंधक बनाने के बाद घर में रखे सोने-चांदी और नगद रुपए लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद कड़ाई से पूछताछ की गई।

Read More : अंजाम से पहले पहुंचे जेल: बैंक में डकैती की साजिश रचते 5 आरोपी गिरफ्तार, पहले भी लूट की वारदात को दे चुके हैं अंजाम

आरोपियों ने बाणगंगा थाना क्षेत्र से बाइक चोरी करना और लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी करने की वारदात कबूल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल, सोने चांदी के आभूषण, एक लाख रुपए नगद बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है। जानकारी डीसीपी क्राइम निमिष जैन ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus