रायपुर. आईटी की कार्रवाई को लेकर सियासी बयानबाजी जोरों पर है. कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर छींटाकशी करते दिख रहे हैं. इन सबके बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर आईटी की कार्रवाई को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. ओपी चौधरी ने कहा, उनके ऊपर पहाड़ी कोरवा जनजाति की जमीन हड़पने का आरोप लगा था. वो खुद को गरीब बताते हैं, अगर वो गरीब हैं तो भगवान ऐसे गरीब सभी को दे. सच सामने आ रहा है.
ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस आज डूबती नाव है. सब कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं. कांग्रेस का गठबंधन टूट रहा. साथ ही उन्होंने भूपेश सरकार में संचालित रहे योजनाओं को लेकर कहा, राजीव गांधी युवा मितान क्लब भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका था. कांग्रेस गांधी परिवार के नाम योजना चलाकर भ्रष्टाचार करती रही. कभी इंदिरा, कभी राजीव के नाम पर. अन्य योजनाओं की भी समीक्षा कर रहे हैं.
इतना ही नहीं महादेव सट्टा एप मामले को लेकर ओपी चौधरी ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, कांग्रेस की सरकार में ये फला-फुला है. कांग्रेस सरकार के दौरान 50 लाख रजिस्ट्रेशन महादेव एप में हुआ था. इस मामले की जांच जारी है. खुलासा भी हो रहा है. जो आरोपी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें