यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री का एक विवादित बयान सामने आया है. बलिया में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने हनुमान जी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हनुमान जी का जन्म राजभर परिवार में हुआ था. पाताल पुरी में अहिवरान जब राम-लक्ष्मण को लेकर चला गया तो उन्हें वापस लाने की किसी की हिम्मत नहीं थी. जानते हैं वो हिम्मत किस में थी, राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी में.
राजभर ने आगे कहा कि आज भी लोग राजभरों को भर (बानर) कहते हैं. दरअसल, मंत्री वासुदेवा गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा स्थापना के कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोग जिनके मिट्टी के मकान हैं, उन्हें बहुत जल्द ही पक्का मकान मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : ‘@#*&% को जूता-जूता मारूंगा…,’मंत्री OP राजभर ने खोया आपा, कमीशन की बात पर आखिर क्यों भड़क उठे नेता जी?
बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है जिसे लेकर राजभर चर्चा में हैं. उनके बयानों की वजह से वे अक्सर चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे. ठेकेदारों के लिए अपशब्द बोलते हुए उन्होंने बयान दिया था. कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ओपी राजभर शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उनसे पत्रकारों ने सड़कों की गुणवत्ता को लेकर सवाल पूछ लिया. सवाल का जवाब देते हुए ओपी राजभर ने कहा, सड़क ठीक नहीं बनी है तो नौबत पैदा होती है. हम तो लखनऊ-दिल्ली से लगकर पैसा भेजवा देते हैं कि ये सड़क अच्छी बन जाए और लोगों का आवागमन सुचारु रूप से हो. अगर ठेकेदार उसको सही नहीं बनाए तो शिकायत आती है और फिर जांच तो होगी ही.
वहीं जब ठेकेदार के द्वारा मंत्री ओपी राजभर को कमीशन देने की बात का जिक्र किया गया तो मंत्री राजभर ने भड़कते हुए कहा, एक ठेकेदार #*&@% (मां की गाली) कह दे मंत्री जी को पैसा दिया है. बुला लाओ उसको मेरे सामने. जूता-जूता मरूंगा ऐसा ठेकेदार को.