दिल्ली दौरे के दौरान मंगलवार शाम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर राजभर के बयान के बीच हुई इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. जिसमें बिहार को लेकर भी बातचीत हुई.
राजभर ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया X पर साझा किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘नववर्ष की पूर्व संध्या पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री आवास, नई दिल्ली में सुभासपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर जी के साथ मुलाकात कर नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के वंचित वर्गों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान पर चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ें : फैजाबाद सीट मैनें नहीं जीती, वो तो… सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान, बोले- भाजपा ने श्रीराम की मर्यादा तोड़ी
बिहार को लेकर हुई खास चर्चा
उन्होंने आगे लिखा कि ‘मुख्य रूप से आयुष्मान कार्ड को सभी के लिए लागू करने, एक देश-एक शिक्षा नीति लाने, राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल करने और एक देश-एक चुनाव नीति पर विचार-विमर्श किया गया.
प्रधानमंत्री से बिहार के गरीबों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर भी चर्चा हुई। रोहिणी आयोग और सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर भी विचार विमर्श किया गया’.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक