Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने मंगलवार को अपने 47 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। माना जा रहा है कि यह फैसला सीधे तौर पर बीजेपी और जदयू को चुनौती देने वाला है। इसकी वजह यह है कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी हैं और एनडीए का हिस्सा भी, लेकिन बिहार में उन्होंने एनडीए को दरकिनार कर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
सुभासपा की ओर से घोषित सूची में पार्टी के बिहार अध्यक्ष को भी टिकट दिया गया है। औरंगाबाद जिले की ओबरा विधानसभा सीट से बिहार प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर उम्मीदवार होंगे। वहीं औरंगाबाद की ही गोह सीट से गुड्डू राजवंशी और नवीनगर से धर्मेंद्र रजवार चुनाव लड़ेंगे।
इसके अलावा कई अन्य सीटों पर भी पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें प्रमुख नाम हैं-कुर्था से रीना देवी पासवान, कसवां से कुंदन कुमार मंडल, बनमनखी से आशा पासवान, पूर्णिया से मीना देवी राजवंशी, कढ़वा से प्रदीप कुमार सुमन, बलरामपुर से जगरनाथ दास, प्राणपुर से गंगा केवट, सिंघेश्वर से रोशन कुमार, हथुआ से लक्ष्मण राजभर, गोपालगंज से अनूप कुमार सिंह, जीरादेई से जगलाल राजभर, दरौली से नंदजी राम, महाराजगंज से आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, एकमा से उमेश कुमार राजभर, तरारी से राजू राजवंशी, ब्रह्मपुर से सुनील कुमार राजभर और कई अन्य नाम शामिल हैं। सूची में महिलाओं को भी जगह दी गई है। सासाराम से रेखा देवी और वाल्मीकिनगर से विंदवासिनी राजभर को टिकट मिला है।
गौरतलब है कि एनडीए ने जब बिहार चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का ऐलान किया था, तब सुभासपा को एक भी सीट नहीं दी गई थी। इसी को लेकर ओम प्रकाश राजभर और उनके बेटे व पार्टी महासचिव अरविंद राजभर नाराज थे। राजभर ने यहां तक कहा था कि उपचुनाव के दौरान जब बीजेपी को मदद की जरूरत थी, तब बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उनसे गुहार लगाई थी। अब 47 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सुभासपा ने साफ कर दिया है कि बिहार में वह किसी पर निर्भर नहीं, बल्कि अपनी ताकत पर चुनाव मैदान में उतरेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें