whatsapp

मोहन भागवत के बयान पर ओपी राजभर ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हम उनकी बात से सहमत हैं

लखनऊ. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान से पूरे देश की सियासत गरमा गई है. मोहन भागवत के बयान से ब्राह्मण वर्ग में खासा नाराजगी है. इसी बीच इस मामले में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ओपी राजभर ने कहा कि मोहन भागवत के बयान से सहमत हैं और हम सभी धर्म ग्रंथों का सम्मान करते हैं.

इसे भी पढ़ें- कबाड़ में बच्चों का भविष्य: शिक्षकों का अजब कारनाम कारनामा, ‘रद्दी’ के भाव बेच दी गईं सरकारी स्कूल की किताबें

दरअसल, एक टेलीविजन को इंटरव्यू देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि रामचरितमानस को लोग अपने अपने चश्मे से पढ़ रहे हैं. एक-एक शब्द के कई कई मायने होते हैं. मैं बाबा साहब के संविधान को मानता हूं. उन्होंने कहा कि इस वक्त जो उत्तर प्रदेश की सियासत है उसमें शूद्र केंद्र बिंदु हो गया है हर आदमी कह रहा है कि हम शूद्र हैं.

इसे भी पढ़ें- नोएडा आकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने सटोरियों को किया गिरफ्तार, UP पुलिस ने दर्ज की CG पुलिस पर FIR

ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा हम शूद्र हैं, पल्लवी पटेल ने कहा हम शूद्र हैं, आप भी शूद्र हैं, हम इंसान हैं हम इंसान हैं. इस देश में बाबासाहब डॉक्टर अंबेडकर के संविधान से पूरा देश चल रहा है. संविधान में कहीं बाबासाहब डॉक्टर अंबेडकर ने शूद्र शब्द का जिक्र ही नहीं किया है. उन्होंने कहा कि नेता जब चुने जाते हैं तब संविधान की शपथ लेते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Articles

Back to top button