वाराणसी. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सियासत को लेकर कई बयान दिए. राजभर ने सीएम योगी के जहां दिखे सपाई वहीं बिटिया घबराई वाले बयान का उन्होंने समर्थन भी किया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने जो कहा है वह सही कहा है. अयोध्या, मऊ और कन्नौज में जो घटना हुई उसमें सपा के ही नेता थे. सपा के ही नेता ने कहा था बच्चों से गलतियां हो जाती हैं.

वहीं यूपी में चल रहे पोस्टरवार को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि विपक्ष के पास अब मुद्दा नहीं बचा है. विपक्ष दगा हुआ कारतूस है. जनता को विपक्ष पर भरोसा नहीं है. इसके अलावा उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन कैबिनेट से पास हो गया है. पीएम मोदी ने कह दिया है कि जल्द ही लोकसभा और राज्यसभा में इस पास करवाएंगे.

इसे भी पढ़ें : ‘डरे हुए इंसान’ और ‘नकारात्मक बातें’… अखिलेश ने CM योगी और बीजेपी के ले लिए मजे, कहा- उपचुनाव में ‘नौ की नौ’…

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के अल्पसंख्यक संस्थान का दर्ज बरकरार करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ओपी राजभर ने स्वागत किया. उन्होंने बताया कि मुसलमानों के दुश्मन मुसलमान खुद हैं. सरकार 800 करोड़ रुपये वेतन हर साल अल्पसंख्यक कल्याण के लिए शिक्षकों पर खर्च करती है.