लखनऊ. सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर सियासी पारा हाई कर दिया है. ओपी राजभर ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद विपक्ष से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है. उन्हों ने कहा कि मायावती के नाम साथ नहीं तो खरगे के नाम आएं.

इसे भी पढ़ें: अतीक अहमद और उसके बेटे उमर की मुश्किलें बढ़ीं, इस मामले में तय हुए आरोप

दरअसल, बीते रोज ओपी राजभर ने मायावती को प्रधानमंत्री (PM) बनाने का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा थासकि मायावती को PM बनाने के लिए सब एक हों. अखिलेश यादव, नीतीश कुमार और लालू यादव सबको एक होना चाहिए. मायावती को प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: BJP नेत्री के बेटे पर बम से जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे कार सवार

इसी बीच एक फिर ओपी राजभर ने बड़ा बयान देते हुए विपक्ष से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस बार दलित प्रधानमंत्री होना चाहिए. इसके अलावा राजभर ने ऐलान किया कि इस बार SBSP अकेले निकाय चुनाव लड़ेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus