लखनऊ. योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर अब गठबंधन की राह पर नहीं एकला चलो की नीति पर चलने जा रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 3 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. हालांकि, पार्टी अध्यक्ष ओपी राजभर ने पहले ही साफ किया था कि उनका गठबंधन बीजेपी के साथ केवल और केवल यूपी में है.
इसे भी पढ़ें- ‘संतुष्ट नहीं कर पाता था…’, 2 युवकों के साथ इश्क की गाड़ी दौड़ा रही थी हसीना, फिर कुछ ऐसा हुआ कि एक ने दूसरे की कर दी हत्या, जानिए लव ट्राएंगल की खूनी Story
बता दें कि ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीन प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी ने जनकपुरी से धर्मवीर सिंह, द्वारका से अरवेंद्र कुमार और मटियाला से विनोद कुमार चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इसे भी पढ़ें- इंट्रेस्टिंग है महाकुंभ में आए इंजीनियर बाबा की LOVE स्टोरीः जब एक लड़की के प्यार में पड़े थे बाबा, 4 साल बाद टूटा रिलेशन, बोले- वो प्रेम नहीं…
पहले ही दी थी चेतावनी
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी को पहले ही चेतावनी देते हुए कहा था कि ‘हम दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. अगर हमें एनडीए के तहत सीटें मिलती हैं, तो हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, नहीं तो हम अकेले लड़ेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें