सत्या राजपूत, रायपुर. राजधानी रायपुर के अस्पतालों में OPD को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. विभाग ने सुबह के साथ-साथ शाम के समय भी OPD लगाने के आदेश जारी किए थे. लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर आज फिर से CMHO ने पत्र लिखकर आदेश रिमाइंड कराया है. 

बता दें, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  ने रायपुर के प्रभारी जिला चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक अस्पताल और शासकीय स्वास्थ्य केंद्र को पत्र लिखकर निर्धारित समय में ड्यूटी लगाकर ड्यूटी रोस्टर की मांग की गई है. सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे रात तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही पत्र में साफ तौर पर चेतावनी भी दी गई है कि इन समय के अनुसार OPD के लिए ड्यूटी नहीं लगाने पर कार्रवाई की जाएगी.