एआई चैटबॉट ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अपने टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेशन मॉडल DALL-E 3 को नए अवतार में पेश किया है. इस मॉडल को अब ChatGPT के साथ इंटीग्रेटेड किया गया है. ओपनएआई (OpenAI) ने कहा कि चैटजीपीटी के साथ इंटीग्रेशन यूजर्स को शानदार प्रॉम्प्ट तैयार करने और उनके विचारों को आकार देने में मदद करेगा.

ओपनएआई ने कहा कि नया Dall-E 3 अक्टूबर में चैटजीपीटी प्लस और एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए एपीआई के माध्यम से उपलब्ध होगा. Dall-E 3 पहले के मुकाबले फोटो के भीतर बेहतर लिखित पाठ (जैसे लेबल और संकेत) बनाने में भी सक्षम है. इससे पहले होता ये था कि सिंपल और डायरेक्ट कमांड के बाद भी टूल टेक्स्ट तैयार में संघर्ष करते थे. कंपनी का दावा है कि Dall-E 3 सूक्ष्म अनुरोधों को अत्यधिक विस्तृत और सटीक छवियों में बदल सकता है.

कई कंपनियां हैं कंपटीशन में (OpenAI)

टेक्स्ट टू ईमेज क्रिएट करने वाला AI टूल क्रिएट करने की रेस में Alibaba की Tongyi Wanxiang, मिडजर्नी और Stability AI का नाम सबसे पहले आता है. ये सभी अपने टूल्स को लगातार रिफाइन कर रहे हैं. हालांकि, AI तस्वीरों को लेकर कई चिंताएं भी हैं. इसे लेकर OpenAI को कई लॉसूट का सामना भी करना पड़ा है.

टेक्स्ट टू ईमेज बनाने वाले टूल्स में Midjourney काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. शुरुआत में ये बॉट फ्री हुआ करता था, लेकिन इसे यूज करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होता है. इस प्लेटफॉर्म से क्रिएट की गई फोटोज काफी ज्यादा एकुरेट होती हैं.

DALL-E 3 में क्या नया?

ओपनएआई ने अपने लेटेस्ट जेनरेटिव एआई-आधारित मॉडल को पेश करते हुए कहा कि हमारा नया टेक्स्ट-टू-इमेज मॉडल, DALL·E 3, छोटी से छोटी जानकारी को बेहद विस्तृत और सटीक इमेज में बदल सकता है.

ओपनएआई का कहना है कि इसने सार्वजनिक हस्तियों की इमेज को तैयार करने, प्रचार या गलत सूचना देने और हिंसक, वयस्क या घृणित कंटेंट जनरेट करने की क्षमता जैसे क्षेत्रों के सुरक्षा उपायों में सुधार किया गया है. जैसे यूजर्स DALL-E 3 को लीविंग आर्टिस्ट की स्टाइल में तस्वीरें बनाने के लिए कमांड नहीं दे सकेंगे. हालांकि, क्रिएटर अपनी फोटो को भविष्य की फोटो जेनरेशन मॉडल के प्रशिक्षण से बाहर भी रख सकते हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें