अभिषेक सेमर, तख़तपुर. तख्त बदला, ताज बदला, लेकिन नहीं बदला प्रदेश में शिक्षा का हाल. आज भी परीक्षा केंद्रों में खुलेआम नकल हो रहा है, न तो स्कूल प्रबंधन ध्यान दे रहा है, और न ही जिम्मेदार अधिकारी. तखतपुर ब्लॉक मुख्यालय की यह तस्वीर दिन-रात पढ़ाई करने वालों को हतोत्साहित करने वाली है.
बात हो रही है तखतपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित जनक लाल मोती लाल पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की. ओपन स्कूल परीक्षा के लिए बनाए गए इस परीक्षा केंद्र में कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान के पेपर के दौरान चिट पहुंचाने वालों के हुजूम नजर आया. केंद्र में 488 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. खुलेआम चल रही इस नकल को लेकर शिक्षा विभाग के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन ने मौन धारण किया हुआ है.
देखिए वीडियो: [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=coWXBe31r_I[/embedyt]