लुधियाना. पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान और सभी राजनीतिक दलों के बीच एक नवंबर को लुधियाना में होने वाली खुली बहस के लिए राज्य के सभी लोगों को खुला निमंत्रण दिया है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने यूनिवर्सिटी के हॉल में होने वाले कार्यक्रम पर भी सख्ती कर दी है।
यूनिवर्सिटी के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने का आदेश दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पंजाब के स्पेशल डी.जी.पी. अर्पिता शुक्ला, ए.डी.जी.पी.ए.एस. राय और ए.डी.जी.पी. इंटेलिजेंस जसकरन सिंह व आई.जी. लुधियाना रेंज पी.ए.यू. पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया।
फिर उनके साथ बैठक की, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। दरअसल, 1 नवंबर को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सभी पार्टियों को पंजाब के मुद्दों पर बहस करने की खुली चुनौती दी है वह पंजाब के मुद्दों पर डिबेट करें। पी.एय.यू. की सुरक्षा व्यवस्था डी.जी.पी. गौरव यादव. ने स्पेशल डी.जी.पी. अर्पित शुक्ला को सौंपी है। इसिलए सोमवार सोमवार को डी.जी.पी. अर्पित शुक्ला कई अधिकारी सहित पी.ए.यू. पहुंचे, जहां हुई मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक नियंत्रण पर भी चर्चा की गई।
वहीं, अर्पित शुक्ला ने कहा कि तैयारियां पूरी हैं और अच्छी तरह से की गई हैं, ताकि कोई दिक्कत न हो। यूनिवर्सिटी के चप्पे-चप्पे पर पंजाब पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, साथ ही खुफिया टीमें भी तैनात रहेंगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पानी के मुद्दे पर विभिन्न दलों को बहस के लिए आमंत्रित किया है। लुधियाना में चारों ओर पी.ए.यू. के नजदीक पुलिस बल तैनात किए गए हैं, यानी का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तबदील हो गया है।
- कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को हाईकोर्ट से झटका, भडकाऊ वीडियो मामले में FIR रद्द करने से गुजरात HC ने किया इंकार
- कोर्ट में ‘रेप’ केस की सुनवाई के दौरान नाबालिग लड़की ने खाया जहर
- ZOFF Foods ने Shilpa Shetty के साथ मिलकर ऐड कैंपेन किया लॉन्च, ब्रांड एंबेसडर बनी एक्ट्रेस ने कहा- इस कैंपेन का चेहरा बनना सम्मान की बात …
- घिन आ जाएगी…रोटी पर थूकता नजर आया युवक, घटिया करतूत का VIDEO वायरल
- रातों रात अमीर बनने निकले चोर: दीवार में सेंध लगा बैंक में घुसे, फिर गैस कटर से तोड़ने लगे स्ट्रांग रूम, तभी…