सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष ओपन स्कूल की परीक्षाएं असाइनमेंट पद्धति से कराई जा रही है. 10वीं और 12वीं के ओपन परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत असाइनमेंट कॉपी लिखकर स्कूलों में जमा कर दिया है. पांच विषय पर असाइनमेंट लिखने के लिए छात्रों को दो दिन का समय दिया गया था. अब सितंबर के आखिरी तक परीक्षा घोषित कर दिए जाएंगे.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि कोरोना कॉल में ओपन परीक्षा नहीं होने के स्थिति में वैकल्पिक तौर पर 10वीं और 12वीं के पांचों विषयों के लिए विद्यार्थियों को असाइनमेंट दिया गया, जिसे हल कर असाइन हुए दिन के दो दिन भीतर जमा करना था. दोनों कक्षा के लगभग 90 प्रतिशत कॉपी जमा हो गई है. ऑनलाइन व्यवस्था भी किया गया था.

उन्होंने आगे बताया कि 10वीं में 69 हजार विद्यार्थी पंजीकृत है और 12वीं में 72 हजार विद्यार्थी पंजीकृत है. जिनकी कॉपी जमा हो गई है. 9 मूल्यांकन केंद्रों में कॉपी लिया गया है. कॉपी मूल्यांकन, परिणाम बनाते लभगभ एक माह लगेगा. सितंबर के लास्ट सप्ताह में परिणाम जारी कर दिया जाएगा.