गुरुग्राम, हरियाणा में एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार दबंगों ने बाइकर पर हमला किया, जो जयपुर से दिल्ली जा रहा था. उन्होंने उसे रोककर बेसबॉल बैट से बुरी तरह पीटा और उसका हेलमेट खींच लिया. बाइकर ने रहम की गुहार लगाई, लेकिन जब वह अपनी बाइक छोड़कर भागने लगा, तो आरोपियों ने उसकी महंगी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना का आतंक सड़क पर काफी देर तक बना रहा, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
चार दबंग युवक एक बाइक सवार पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक युवक के हाथ में बेसबॉल है. ये युवक बाइकर को बेरहमी से पीटने के साथ-साथ उसकी बाइक को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-37 थाना क्षेत्र में हुई है. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है, और पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है.
बाइकर को बेरहमी से पीटा
पीड़ित बाइकर अपने समूह के साथ जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था. जब वह गुरुग्राम पहुंचा, तो काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने उसे रोक लिया. उन्होंने कार से उतरकर उसे बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान, पीड़ित उनसे माफी मांगता रहा, लेकिन आरोपियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. एक आरोपी हाथ में बेसबॉल लेकर आया और उसने बाइकर पर हमला किया. जब बाइकर ने बचने की कोशिश की, तो दूसरे युवक ने उसका हेलमेट खींच लिया, जिससे उसकी सांसें घुटने लगीं.
एक बाइकर पर आरोपियों ने हमला किया, जिससे उसकी चीख निकल गई. जब उसने भागने की कोशिश की, तो उस पर सामान फेंककर फिर से हमला किया गया. आरोपियों ने उसकी महंगी बाइक को भी क्षति पहुंचाई. पीड़ित ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाइकर को चोटें आई हैं और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है. मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिनकी गाड़ी का नंबर दिल्ली का है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक