सुरेंद्र जैन, धरसींवा. धरसींवा के बरतनारा में ग्रामीणों और छात्रों का आंदोलन कामयाब रहा. ग्रामीणों की मांग पर शिक्षा विभाग ने लिखित में शासकीय मिडिल स्कूल में तीन शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, तब स्कूल का ताला खुला. दरअसल, शिक्षक की कमी होने से स्कूल में पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. शिकायत के बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया. विवश होकर पालकों को आंदोलन करना पड़ा.

पालक संघ के भोलाराम, सखाराम समेत बड़ी संख्या में महिलाओं व स्कूली बच्चों ने सोमवार से ही स्कूल में तालाबंदी कर दी थी. बीईओ को दो टूक कहा दिया था कि ताला तभी खुलेगा जब शिक्षक आएंगे. इसके बाद दूसरे दिन दोपहर 1 बजे बीईओ तीन शिक्षकों के साथ पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा कि लिखित में दीजिये की यहां नए तीन और पुराने दो यानी पांचों शिक्षक नियमित रूप से बच्चों को पढ़ाने आएंगे. बीईओ ने ग्रामीणो की बात को सुना और वादा किया तब जाकर ग्रामीण सन्तुष्ट हुए और प्रार्थना के बाद स्कूल की कक्षाएं शुरू हुई.

चालीस घर के आदिवासी

इस गांव में चालीस घर के आदिबासी परिवार है ज्यादातर बच्चे आदिबासी पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवारों से ही है ग्रामीणों का कहना था कि वह दो सालों से परेशान थे लेकिन कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई तब यह कदम उठाया. बीईओ सज्जनपुरी गोस्वामी ने कहा कि तीन ओर शिक्षको की व्यवस्था कर दी गई है भविष्य में कभी कोई दिक्कत नही आएगी.