OpenAI ChatGPT Health Launch: सैम ऑल्टमैन की कंपनी ओपनएआई ने हेल्थ से जुड़ी जानकारी के लिए एक नया फीचर ‘चैटजीपीटी हेल्थ’ लॉन्च किया है. यह फीचर यूजर्स को अपने मेडिकल रिकॉर्ड और फिटनेस ऐप्स जैसे एपल हेल्थ और मायफिटनेसपाल को चैटजीपीटी से जोड़ने की सुविधा देगा.

कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से लोग अपनी बीमारियों, लैब टेस्ट रिपोर्ट और फिटनेस रूटीन को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे. फिलहाल इस फीचर के लिए वेटलिस्ट शुरू की गई है.

Also Read This: India First Hydrogen Train: भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन ट्रायल के लिए तैयार, इसमें चीन और जर्मनी से भी एडवांस तकनीक, जानें इसे क्यों कहा जाता है ‘इको फ्रेंडली ट्रेन’?

OpenAI ChatGPT Health
OpenAI ChatGPT Health

Also Read This: “ट्रंप मादुरो की तरह हमारे PM मोदी का भी अपहरण कर लेंगे?” कांग्रेस के मोदी-ट्रम्प वाले AI VIDEO पोस्ट पर पृथ्वीराज चव्हाण का चौंकाने वाला बयान

हर हफ्ते 23 करोड़ लोग पूछते हैं सेहत से जुड़े सवाल

ओपनएआई ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि हर हफ्ते दुनियाभर में करीब 23 करोड़ लोग चैटजीपीटी से स्वास्थ्य और वेलनेस से जुड़े सवाल पूछते हैं. इसी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने डॉक्टरों के साथ मिलकर ‘चैटजीपीटी हेल्थ’ को डिजाइन किया है.

इसका मकसद लोगों को उनकी सेहत के प्रति ज्यादा जागरूक बनाना और डॉक्टर से मिलने से पहले उन्हें बेहतर तरीके से तैयार करना है.

Also Read This: गैरकानूनी कंटेंट को लेकर Musk ने लागू किए सख्त नियम, Grok से गलत कंटेंट बनाया तो सीधे बैन होगा X अकाउंट

मेडिकल रिकॉर्ड और फिटनेस ऐप्स से मिलेंगे ज्यादा सटीक जवाब

चैटजीपीटी हेल्थ की सबसे बड़ी खासियत इसका इंटीग्रेशन है. यूजर्स अपने मेडिकल डेटा और वेलनेस ऐप्स को इससे सुरक्षित तरीके से कनेक्ट कर सकेंगे.

टेस्ट रिपोर्ट समझना: यह हालिया लैब टेस्ट रिपोर्ट को आसान भाषा में समझाने में मदद करेगा.
वर्कआउट और डाइट: आपकी लाइफस्टाइल के हिसाब से डाइट और एक्सरसाइज की सलाह देगा.
इंश्योरेंस सलाह: आपके हेल्थ पैटर्न के आधार पर अलग-अलग इंश्योरेंस विकल्पों के फायदे और नुकसान बताएगा.

Also Read This: ‘Grok से तुरंत अश्लील कंटेंट हटाएं, 72 घंटे के भीतर भेजें रिपोर्ट’, केंद्र सरकार ने ‘X’ को भेजा नोटिस

डेटा सुरक्षा पर खास जोर, AI ट्रेनिंग में इस्तेमाल नहीं होगा डेटा

मेडिकल डेटा की संवेदनशीलता को देखते हुए ओपनएआई ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं. कंपनी के अनुसार:

• हेल्थ सेक्शन में होने वाली बातचीत पूरी तरह एन्क्रिप्टेड और अलग रखी जाएगी.
• इस डेटा का इस्तेमाल एआई मॉडल को ट्रेन करने के लिए नहीं किया जाएगा.
• हेल्थ चैट की मेमोरी सामान्य चैट से अलग होगी और यूजर्स जब चाहें इसे डिलीट कर सकेंगे.

Also Read This: नया साल, नए नियम और ताबड़तोड़ झटका: LPG सिलेंडर के बढ़ें दाम, कार और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी हुए महंगे, जानिए 1 जनवरी से हुए ये 5 बड़े बदलाव

कैसे मिलेगा यह फीचर और कहां है उपलब्ध

चैटजीपीटी हेल्थ का इस्तेमाल करने के लिए फिलहाल यूजर्स को वेटलिस्ट में साइन-अप करना होगा. एक्सेस मिलने के बाद यह चैटजीपीटी के साइडबार में ‘Health’ नाम से दिखाई देगा. मेडिकल रिकॉर्ड जोड़ने की सुविधा अभी सिर्फ अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

कंपनी ने यह भी साफ किया है कि इसमें ‘कस्टम निर्देश’ देने की सुविधा होगी, ताकि चैटजीपीटी यह समझ सके कि किन बातों पर ध्यान देना है और क्या नहीं कहना है.

Also Read This: सेना की ताकत में होगा बड़ा इजाफा, रक्षा मंत्रालय ने दो बड़ी सैन्य डील के लिए 4666 करोड़ पर लगाई मुहर ; अब इन घातक हथियारों से लैस होगी सेना-नौसेना