सत्या राजपूत, रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम कसने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच धीरे-धीरे तक सरकारी कामकाज पटरी पर लौट रहा है. मंगलवार से सरकारी विभागों में कामकाज शुरू हो गया. लेकिन सही सूचना के अभाव में आवेदन लेकर पहुंचे लोग भटकने को मजबूर हैं.


रायपुर कलेक्टोरेट के विभागों में कामकाज तो शुरू हो गया है, लेकिन बाहर के सभी गेट पर ताले लगे हुए हैं. क्योंकि अभी न अधिकारी जनता के पास जाएंगे, और न ही जनता अधिकारी के पास. इस बीच कार्यालय खुलने की सूचना पर आवेदन लेकर पहुंचे लोग जानकारी के अभाव में भटकने को मजबूर हैं.

कर्मचारी संघ के महामंत्री विजय झा ने बताया जनता की समस्याओं और उनकी मांग के समाधान के लिए कक्ष क्रमांक नौ पूर्व जिला निर्वाचन कक्ष में एकल खिड़की व्यवस्था बनाई गई है, जहां से लोगों के आवेदन लेकर उनके मोबाइल नंबर पर जानकारी दी जाएगी.
फिलहाल, जो लोग कलेक्ट्रेट परिसर में आ रहे हैं, उनको एकल खिड़की के बारे में सूचित किया जा रहा है. साथ ही बताया कि एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय सहित ज़िले के तमाम सरकारी कार्यालय आज से खोले गए हैं. कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों और जनता के जारी एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है.