स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी में बदलाव हो सकता है, क्योंकि इस पूरे टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय सलामी जोड़ी कुछ खास खेल नहीं दिखा सकी है, पहले शिखर धवन और मुरली विजय को आजमाया गया तो जोड़ी फेल रही, फिर धवन को बाहर कर दूसरे टेस्ट मैच में मुरली विजय और लोकेश राहुल को आजमाया गया तो ये जोड़ी सुपर फ्लॉप रही, फिर तीसरे टेस्ट में मुरली विजय को बाहर कर शिखर धवन और लोकेश राहुल को आजमाया गया, और सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम इसी सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी लेकिन सलामी जोड़ी टीम इंडिया को सधी शुरुआत देने में नाकाम साबित हो रही है, ऐसे में सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में सलामी जोड़ी में बदलाव हो सकते हैं, युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को खेलने का मौका मिल सकता है।

पृथ्वी को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है। मुरली विजय को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, और अब जब टीम इंडिया पहले ही सीरीज हार चुकी है, तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का ये आखिरी टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए सम्मान की लड़ाई बन चुकी है ऐसे में इस युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में बदलाव के संकेत दिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान युवा खिलाड़ी 18 साल के पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है।

शानदार फॉर्म में हैं पृथ्वी शॉ

युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले भी पृथ्वी लगातार नेट सेशन करते नजर आए थे, अभी हाल ही में पृथ्वी इंडिया ए की ओर से खेलते हुए चार शतक लगा चुके हैं, वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 102 रन, लीसेस्टरशायर के खिलाफ 132 रन, साउथ अफ्रीका ए खिलाफ 136 रन, वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 188 रन बनाए थे।
पृथ्वी शॉ ने 14 फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं, जिसमें 56.72 के औसत से 1418 रन बना चुके हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं।

अब तक फ्लॉप है सलामी जोड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज में सलामी जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप है, ये जोड़ी टीम को सधी शुरुआत देने में अबतक नाकाम साबित हुई है।
अपने खराब खेल की वजह से मुरली विजय पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं, मौजूदा सीरीज में लोकेश राहुल 4 मैच में अबतक 14.12 के मामूली औसत से 113 रन ही बना सके हैं, जिसमें बेस्ट स्कोर इनका 36 रन है।

वहीं बात दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की करें तो ये भी कुछ खास खेल नहीं दिखा पाए हैं, एक तरह से देखा जाए तो मौजूदा सीरीज में ये भी फ्लॉप नजर आ रहे हैं। शिखर धवन मौजूदा सीरीज में 3 मैच में अब तक 26.33 की मामूली औसत से 158 रन ही बना सके हैं जिसमें 44 रन इनका बेस्ट स्कोर है।