![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Chardham Yatra 2025, देहरादून. चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है. जिसमें गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को खुलेंगे. जबकि 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि आपदा की दृष्टि से सभी विभाग अपना कार्य कर रहे हैं. कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-06T135851.618-1-1024x536.jpg)
बता दें कि 2 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर टिहरी जनपद में स्थित नरेंद्रनगर राजदरबार में अनुष्ठान के बाद बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जा चुकी है. जिसके मुताबिक 4 मई को सुबह 6 बजे भगवान बद्री विशाल के मंदिर के कपाट खुलेंगे. राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने बताया कि “महाराज की लग्न पत्रिका देखकर शुभ मुहूर्त निकाला गया है.”
इसे भी पढ़ें : भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने की तिथि घोषित, इस दिन से शुरु होगी चारधाम यात्रा
पंचांग गणना के बाद तय की गई तिथि
भगवान बदरीनाथ जी के कपाट खोलने की तिथि की घोषणा राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग की गणना करने के पश्चात की थी. भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए तिलों का तेल 22 अप्रैल को पिरोया जाएगा. उसी दिन राज दरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरु होगी. इसके साथ ही चारधाम यात्रा की भी विधिवत शुरुआत हो जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें