रायपुर. महंगी और प्रीमियम ब्रांड की स्काच, वाइन और व्हिस्की के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. शहर में अगले कुछ ही दिनों में लगभग सभी प्रीमियम ब्रांड की शराब उपलब्ध कराने के मकसद से दो प्रीमियम वाइन शाप खोली जाएंगी.
शहर के लोगों को इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं उपलब्ध कराने की मुहिम के तहत आबकारी विभाग जल्द ही दो प्रीमियम वाइन शाप खोलेगा. इसके लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है. शहर के देंवेंद्र नगर स्थित सिटी सेंटर शापिंग माल और नया रायपुर के एनआरडीए के कामर्शियल भवन में ये वाइन शाप खोली जाएंगी. आबकारी विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है. उम्मीद है कि इसी माह ये प्रीमियम शाप खुल जाएंगी.
देश के मेट्रो शहरों में चल रही प्रीमियम वाइन शाप की तर्ज पर रायपुर में भी अब प्रीमियम शाप खोली जाएंगी. खास बात ये है कि आबकारी विभाग इनका संचालन खुद करेगा. इन शाप में हर किस्म की प्रीमियम स्काच, वाइन, रम, वोदका औऱ व्हिस्की उपलब्ध होंगी. गौरतलब है कि इन प्रीमियम शाप को खोलने के आदेश पिछले साल नवंबर में ही सरकार ने दिए थे. आबकारी विभाग इन शाप्स के लिए जगह की तलाश कर रहा था जोकि अब पूरी हो गई है. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उनकी पूरी कोशिश है कि अगले पंद्रह दिन में इन प्रीमियम वाइन शाप्स का संचालन शुरू हो सके.
इन शाप्स में दुनियाभर के 100 से भी ज्यादा ब्रांड मौजूद होंगे. इसके पीछे सरकार की मंशा उन कस्टमर्स को सुविधा देना है जो कि महंगी ब्रांड की शराब के शौकीन हैं लेकिन उनको ऐसी जगह नहीं उपलब्ध थी जहां वह सुकून से बैठकर अपने मनपसंद ब्रांड की शराब पी सकें. खास बात ये है कि इन प्रीमियम वाइन शाप्स में वर्ल्ड फेमस ब्लैक डाग, जानी वाकर, 100 पाइपर, बैलेंटाइन जैसे ब्रांड उपलब्ध होंगे. फिलहाल ये खबर उन लोगों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है जो एक छत के नीचे सुकूनभरे माहौल में महंगी शराब पीने की ख्वाहिश रखते हैं.