झाबुआ। मध्य पूर्व में इजरायल और हमास आतंकियों के बीच भीषण युध्द जारी है। भारत सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत इस संघर्ष के बीच फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के रहने वाले डॉ. अलकेश हाड़ा भी इजराइल में फंस गए थे, लेकिन ऑपरेशन अजय के तहत वे सकुशल वापस लौट आए है।

बता दें कि पश्चिम मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ जिले के रहने वाले डॉ. अलकेश हाड़ा इज़राइल के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय, कृषि अनुसंधान संस्थान में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत थे। साइंटिस्ट डॉक्टर हाड़ा ने बताया कि भारत सरकार के ऑपरेशन अजय के माध्यम से 13 अक्टूबर को सफलतापूर्वक घर वापस आये है। उन्होंने कहा की भारत की एंबेसी ने उनका पूरा ख्याल रखा और उन्हें सकुशल घर लौटा दिया।

आपको बता दे कि अब तक ऑपरेशन अजेय के तहत एयर इंडिया और स्पाइसजेट के विमानों से 900 से अधिक लोगों को स्वदेश वापस लाया जा चुका है। सोमवार को भी एयरलाइन का विमान A-340 तेल अवीव से भारतीयों को लेकर वापस लौटेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus