Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये ने एक बार हमला किया है. इस बार 5 साल की बच्ची को भेड़िये ने निशाना बनाया. बच्ची के गले में गंभीर चोट आई है. आदमखोर भेड़ियों के लगातार हमलों से ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है. 2 आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए जोर-शोर से सर्च ऑपरेशन चल रहा है. ग्रामीण रात भर जगकर कर रहे अपनी जान की सुरक्षा कर रहे हैं.
इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद वन विभाग ने अपनी ताकत झोंक दी है. सीएम योगी के संज्ञान लेने के बाद लखनऊ से कई बड़े अफसरों ने ऑपरेशन भेड़िए की कमान संभाल ली है. आस-पास जिले के DFO समेत कई वन अधिकारी बहराइच भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bahraich Bhediya Attack: खूंखार भेड़ियों को पकड़ेगी गुड़िया, बहराइच में वन विभाग ने बिछाया नया जाल
जानकारी के मुताबिक, भेड़िये को पकड़ने में गोंडा, श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली के कई अधिकारी जुटे हुए हैं. ऑपरेशन भेड़िये में बड़े स्तर पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है.
गुरुदत्त सिंहपुरवा गांव में भेड़िए की आमद
वहीं गुरुदत्त सिंहपुरवा गांव में सोमवार की रात भेड़िए के आने से हंडकंप मच गया. आदमखोर भेड़िए को ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर खदेड़ा. हजारों की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने झाड़ियों व खेत का घेराव किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि घंटों चल हो-हल्ला के बीच एक भी सुरक्षा व वनकर्मी नहीं दिखा.
ये भी पढ़ें: बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी: अमावस्या की रात दो बच्चों पर किया अटैक, हुआ ये हाल…
सीएम योगी आदेशों की प्रशासन उड़ा रहा धज्जियां
वन विभाग व जिला प्रशासन के दावों की पोल भी खुलती हुई नजर आ रही है. जिला प्रशासन सीएम योगी के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांवों में पेट्रोलिंग नहीं हो रही है. जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
Bahraich Wolf Attack: वन मंत्री की बड़ी बैठक
Bahraich Wolf Attack: एक बार फिर हुए भेड़िए के हमले से वन एंव पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना आज बहराइच दौरे पर पहुंचेंगे. जहां आदमखोर भेड़िये के आतंक को लेकर बैठक करेंगे. मंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. 1.30 बजे बहराइच DM, SP, CDO के साथ बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें: UP Bahraich Wolf Attack: नरभक्षी भेड़ियों के आगे सिस्टम लाचार! जानिए अबतक मौत और घायलों का आंकड़ा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक