हेमंत शर्मा, इंदौर। पुलिस कमिश्नरेट में चल रहे ऑपरेशन क्लीन का असर अब भीतर तक दिखने लगा है। बाहर की सफाई के साथ-साथ विभाग ने अपने ही सिस्टम में जमी लापरवाही की धूल झाड़ने का काम शुरू कर दिया है। लगातार ढिलाई और अनुशासनहीनता दिखाने वालों पर अब सीधी गाज गिर रही है। इसी कार्रवाई की कड़ी में सोमवार को दो पुलिसकर्मी नव आरक्षक दिलीप और नव आरक्षक सुधीर को विभाग ने सीधी सेवा से बाहर का रास्ता दिखा दिया। दोनों पर लंबे समय से बिना जानकारी दिए गायब रहने के गंभीर आरोप थे।
सूत्रों के मुताबिक, बार-बार चेतावनी के बावजूद दोनों की हरकतों में कोई सुधार नहीं दिखा। जिसके बाद कमिश्नरेट ने सख्त कदम उठाते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दीं। सूत्र बताते हैं कि अभियान अभी रुका नहीं है। कमिश्नरेट में लापरवाही, ढिलाई या ड्यूटी में अनियमितता दिखाने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को अब बख्शा नहीं जाएगा। बाहर अपराधियों पर कार्रवाई के साथ-साथ विभाग अब खुद की व्यवस्था को भी पैना करने में जुटा है।
सम्भागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर संतोष सिंह सोलंकी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीधा निलंबन आदेश जारी कर दिया। लंबे समय से उनकी कार्यप्रणाली को लेकर उठ रहे सवाल आखिर सच साबित हुए, और अब विभाग ने साफ कर दिया है कि नियमों को ताक पर रखकर कुर्सी नहीं बचाई जा सकती।
डॉ. खाड़े ने कार्रवाई करते हुए सोलंकी को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3(1) के उप-नियम (1), (2), (3) और नियम 3(2) के उल्लंघन का दोषी माना है। यही नहीं, उनका आचरण मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के भी प्रतिकूल पाया गया, जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
यह कदम साफ इशारा है कि शिक्षा विभाग में भी अब मनमानी और गैर-जिम्मेदारी बर्दाश्त नहीं होगी। नियमों को तोड़कर कुर्सी चलाने वालों के लिए यह संदेश है कि फाइलें दबाने या आचरण की सीमाएँ लांघने पर अब कोई बचाव नहीं… सीधी गिरेगी निलंबन की गाज।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

