Delhi Police Operation Kavach 12.0: असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन कवच 12.0’ महाअभियान चलाया। दिल्ली पुलिस के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ने 24 घंटे में 325 जगहों पर छापेमारी कर 586 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 1439 लोगों को हिरासत में लिया गया।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन कवच 12.0 का उद्देश्य अपराध पर नियंत्रण, अवैध नेटवर्क को तोड़ना और आम जनता की सुरक्षा को और मजबूत करना है।

इस अभियान के दौरान 147 पुलिस टीमों ने पूरे जिले में छापेमारी की। यह अभियान 23 जनवरी 2026 शाम 6 बजे से 24 जनवरी 2026 शाम 6 बजे तक लगातार चला। जिसमें जिले के सभी 12 थाना क्षेत्रों और विशेष पुलिस इकाइयों ने मिलकर हिस्सा लिया। पुलिस की यह कार्रवाई स्लम इलाकों, औद्योगिक क्षेत्रों, अवैध शराब तस्करी के रास्तों, अपराध संभावित इलाकों, नाइट क्राइम जोन और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में की गई है। इस ऑपरेशन में स्पेशल स्टाफ वेस्ट, एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड, AATS वेस्ट, टेक्निकल सर्विलांस यूनिट, बीट स्टाफ और आरपीएफ की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने खासतौर पर नशा तस्करी, अवैध शराब, हथियारों की सप्लाई और असामाजिक तत्वों को निशाने पर रखा था।

दिल्ली पुलिस ने 1439 लोगो को हिरासत में रखा

नशा तस्करी से जुड़े NDPS एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 1.662 किलो गांजा, 150 ग्राम स्मैक बरामद की गई। वहीं, दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत 15 मामलों में 22 लोगों को पकड़ा गया और 2,164 अवैध शराब की  बोतलें जब्त की।

BNSS में 79 गिरफ्तारियां

इसके अलावा, प्रिवेंटिव एक्शन के तहत BNSS में 79 गिरफ्तारियां की गईं, 126 कलंदरे तैयार हुए और कलंदरा कार्रवाई में 165 लोगों को पकड़ा गया। वहीं 250 लोगों को प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया गया और DP एक्ट के तहत 1439 लोगों को हिरासत में रखा गया।

COTPA के तहत 328 चालान

COTPA के तहत 328 चालान किए गए और कुल 70,310 नकद भी जब्त किया गया है। आर्म्स एक्ट के तहत 15 मामलों में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 देसी पिस्टल, 1 कारतूस और 14 चाकू बरामद किए गए।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m