रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सुरक्षाबलों द्वारा की गई सफल कार्रवाई को आतंक के विरुद्ध भारत की अडिग नीति का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराकर आतंक के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की है। उन्होंने सुरक्षाबलों के साहस को नमन करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों के पराक्रम से पहलगाम आतंकी हमले के तीनों गुनहगार सज़ा पा चुके हैं।


मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ऑपरेशन महादेव, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प का सशक्त परिणाम है। भारतीय सेना के जवानों का पराक्रम हर देशवासी के हृदय में विश्वास और गर्व की भावना भर देता है। सेना का यह ऑपरेशन मात्र एक कार्रवाई नहीं यह संदेश है उन सभी दुश्मनों को, जो भारत की भूमि पर आतंकी मंसूबे लेकर आते हैं।
क्या है ऑपरेशन महादेव
सुरक्षा बलों ने सोमवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित घने जंगलों में एक गुप्त सूचना के आधार पर “ऑपरेशन महादेव” शुरू किया था। इस कार्रवाई में 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ और उसके दो साथियों को ढेर कर दिया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, इस ऑपरेशन को शुरू करने का संकेत एक सैटेलाइट फोन की ट्रैकिंग से मिला, जिसका उपयोग उसी तरह किया गया था जैसे पहलगाम हमले में हुआ था। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए इस भीषण हमले में 26 निर्दोष लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें