रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश पुलिस ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत गुम हुई बच्चियों को ढूंढ कर उनके परिवार को लौटा रही है। इसी कड़ी में धार के पीथमपुर से 8 महीने पहले गायब हुई 8 साल की बच्ची को मुंबई से बरामद किया गया है। बच्ची ने बताया कि अज्ञात शख्स उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। जिसके बाद 800 CCTV फुटेज खंगालकर उसे मुंबई से सकुशल बरामद किया है। मामला थाना सेक्टर नंबर-01 का है। वहीं एक और मामले में पुलिस ने 3 हजार किलोमीटर दूर ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने युवती को बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पहला केस

इस तरह पुलिस को मिली सफलता 

पुलिस ने जांच के दौरान मुख्य मार्गों और आसपास की फैक्ट्रियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। त्रिवेणी कंपनी के कैमरों में एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची को ले जाता हुआ दिखाई दिया। जिसकी पुष्टि बच्ची के पिता ने की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान की गई।

चिन्ड्रन होम में मिली बच्ची

पुलिस टीम ने लगातार संदिग्ध का पीछा किया। संदिग्ध बच्ची को लेकर इंदौर रेलवे स्टेशन से मुंबई जाने वाली ट्रेन में बैठता दिखा। इसके बाद पुलिस ने इंदौर रेलवे स्टेशन से मुंबई सेंट्रल, दादर, कुर्ला, पनवेल और नवी मुंबई तक के सभी रेलवे स्टेशनों और नजदीकी बस स्टेशनों के लगभग 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। काफी कोशिशों के बाद मानखुर्द पनवेल, न्यू नवी मुंबई के एक चिल्ड्रन होम से सूचना मिली कि भेजी गई तस्वीरों से मिलती-जुलती बच्ची उनके यहां सुरक्षित है। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर बच्ची को सुरक्षित पाया।

हाईकोर्ट ने की सराहना

पुलिस टीम महिला बल के साथ बच्ची को वापस धार लाई। उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के आदेशानुसार, बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। टीम की इस सफलता पर इंदौर उच्च न्यायालय खंडपीठ ने पुलिस टीम की सराहना की। एसपी मयंक अवस्थी ने धार की पुलिस टीम को दस हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

दूसरा केस

ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस ने अक्टूबर में निसरपुर से लापता हुई नाबालिग को 3 हजार किलोमीटर दूर असम के गोलपुर से सुरक्षित बरामद किया है। परिजनों ने कुक्षी थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। एसपी मयंक अवस्थी ने मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद एसडीओपी सुनील गुप्ता और थाना प्रभारी राजेश यादव ने कई राज्यों में टीम भेजी। 

मोबाइल लोकेशन और राज्यों से मिली सूचना

मोबाइल लोकेशन और राज्यों से मिली सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। एक पुलिस की टीम असम पहुंची और गोलापुर जिले से अपहरण की गई बच्चि को सुरक्षित बरामद किया गया।

असम ले जाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म

नाबालिक ने महिला पुलिस को बताया कि कुशल उर्फ गुड्डू और छोटिया शिंदे उसे असम ले गए। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H