चंडीगढ़. नशाबंदी के खिलाफ पंजाब पुलिस बेहद सक्रिय रूप से अभियान चला रही है। इसे पंजाब के कई जिलों में चलाया जा रहा है, जिससे पंजाब को नशा तस्करों से निजात मिलेगी। इसी कड़ी में ऑपरेशन ईगल चलाया गया है।

पंजाब पुलिस हैडक्वार्ट (पीपीएचक्यू) के सीनियर अधिकारियों ने सी.पीज/एस.एस.पीज़ के साथ मिलकर राज्य भर में नशीले पदार्थों के ड्रग हॉटस्पॉट्स बने जगहों पर ‘ईगल-IV’ नामक ऑपरेशन अधीन व्यापक राज्य स्तरीय घेराबन्दी और तलाशी मुहिम चलाई हैं। इस ऑपरेशन दौरान 4000 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की भागीदारी वाली 500 से अधिक पुलिस टीमों ने नशों के 392 हॉटस्पॉट्स की घेराबन्दी की। इसके साथ ही नशों के हॉटस्पॉट्स पर और इसके आस-पास 352 मज़बूत नाके भी लगाए गए थे।

जिलों के साथ साथ सरहदपार से आने वाले ड्रग्स पर भी नजर रखी गई है और नकेल कसी गई है।
सरहद पार से चल रहे नशा तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए ड्रोनों की हलचल पर सख़्त नज़र रखी जा रही है, जो सरहद पार से नशों, हथियारों और विस्फोटक पदार्थों की तस्करी करने के नया ज़रिया बन गए हैं। उन्होंने कहा कि सितम्बर 2019 से अब तक राज्य के सभी सरहदी जिलों में कुल 906 ड्रोन देखे गए हैं, जिनमें से 187 ड्रोन सफलतापूर्वक बरामद किये गए हैं।