रायपुर. ऑपरेशन नारकोस के तहत रायपुर आरपीएफ और टास्क टीम ने एक गांजा तस्कर को पकड़ा है. इस तस्कर को आरपीएफ ने जीआरपी को हैंडओवर किया है.
मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक ए जेड चौधरी, उप नि एस थानापति, प्र.आ. व्ही सी बंजारे ,आ. एस के गिरी और आ. देवेश सिंह, आ. चंद्रमणि की सयुंक्त टीम ने मुखबिर सूचना पर रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म नंबर 5-6 बिलासपुर छोर पहुंचे जहां सीढ़ी के नीचे एक व्यक्ति एक काला रंग का पिठ्ठू बैग के साथ बैठा हुआ मिला. पूछने पर अपना नाम पता- सुभाष कुमार उपद्धयाय, पिता- रामाशंकर उपदध्याय उम्र -32 साल, निवासी- ग्राम सुरसाकला, पोस्ट सुरसा,थाना- रायपुर करचुलियान, जिला-रीवा (मध्य प्रदेश) बताया जिसके पास रखें काला कलर का पिट्ठू बैग में हरा रंग के प्लास्टिक बैग में पॉलिथीन में भरे हुए भूरे रंग के सेलो टेप में लपेटकर 3 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 5 किलो 500 ग्राम मिला. इस गांजे की कुल कीमत 55,000/- (पचपन हजार रूपए) उक्त आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को रेल मार्ग से सारनाथ एक्सप्रेस से सतना (म. प्र.) बेचने के लिये जाने वाला था और पकडा गया.