प्रमोद कुमार, कैमूर। पटना पुलिस मुख्यालय के आदेश पर आज सोमवार (19 मई) को कैमूर एसपी ने जिला पुलिस कंट्रोल रूम का संचालन किया। अब आप अपराध, सड़क दुर्घटना, अगलगी सहित किसी प्रकार की सूचना कंट्रोल रूम के लैंडलाइन और मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं। जिला पुलिस कंट्रोल रूम के लैंडलाइन नंबर 06189-224312 और 6299858644 पर आप 24 घंटे संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।

कंट्रोल रूम में 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस

इस संबंध में कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि, आज भभुआ में बिहार डीजीपी के आदेश पर जिला पुलिस कंट्रोल रूम का शुरुआत किया गया। जो, 24 घंटे और सप्ताह के सभी दिन कार्य करेगा। कंट्रोल रूम में 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती रहेगी. एक सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंच कर कार्रवाई करेगी। किसी प्रकार के समस्या होने पर जनता तत्काल कंट्रोल रूम से संपर्क कर सूचना दे सकती है। घटना अपराध से जुड़ी हो या किसी प्रकार के हर मदद करने को कैमूर पुलिस ततपर है।

जिले में कहीं से भी दे सकते हैं सूचना

एसपी ने बताया कि, जैसे पहले आप एसपी कार्यालय में कोई गोपनीय सूचना देते थे। अब आप कंट्रोल रूम में देंगे। कोई बड़ी या छोटी घटना का सूचना कंट्रोल रूम को दे सकते हैं ।पुलिस तत्काल पहुंचेगी अगर ज्यादा पुलिस बल की जरूरत पड़ी तो पुलिस लाईन से बल को भेजा जायेगा। कोई क्रिमिनल मामला हो या आगजनी या सड़क दुर्घटना हो तो तत्काल कंट्रोल रूम को कॉल करे या कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर सूचना दे सकते हैं। जिले में कहीं की भी सूचना दे सकते हैं। तत्काल मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- कटिहार में मौलवी की हैवानियत का शिकार हुआ मासूम, छात्र के मुंह में डाल दी जलती हुई माचिस, गायब हुई आवाज, शिकायत करने पहुंचे परिवार को कमरे में बंद कर…