भारी बारिश के कारण पंजाब और हरियाणा रूट से आने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। ट्रैक पर पानी भरने के कारण 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बुधवार को भी कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इनमें चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट, जम्मूतवी और लखनऊ बेगमपुरा एक्सप्रेस शामिल हैं। बृहस्पतिवार को जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।
मंगलवार को 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस और बेगमपुरा एक्सप्रेस जम्मूतवी से निरस्त रही। बेगमपुरा एक्सप्रेस वाराणसी से और हिमगिरि एक्सप्रेस हावड़ा से निरस्त रही।
चंडीगढ़ से चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट और लखनऊ से लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट भी निरस्त रही। आम्रपाली एक्सप्रेस को भी अमृतसर से रेलवे ने निरस्त कर दिया।
ट्रेनों के रूट भी बदले
दिल्ली में भारी बारिश के कारण मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस साहिबाबाद-तिलक ब्रिज होकर नई दिल्ली गई। अवध-असम एक्सप्रेस साहिबाबाद- नई दिल्ली-किशनगंज होते हुए लखनऊ आई। देहरादून गोरखपुर एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश- हावड़ा दून एक्सप्रेस और देहरादून-हावडा कुंभ एक्सप्रेस देहरादून के बजाय हरिद्वार से लखनऊ रवाना हुईं।
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका