कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। हजीरा सब्जी मंडी विरोध मामले में कमान संभाल रहे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा प्रशासन के टारगेट पर आ गए हैं। जिसके चलते प्रशासन ने बिलौआ स्थित सुनील शर्मा के अवैध क्रेशर को सील कर 20 लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया है। 2018 से क्रेशर की लीज को रिन्यू नहीं कराया गया था, जबकि कांग्रेस नेता के दूसरे क्रेशर के नाम से रॉयल्टी काटी जा रही थी। डेढ़ करोड़ की मशीनरी और काली गड्डी को इस कार्रवाई के दौरान सील कर दिया गया।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सुनील शर्मा का बिलौआ स्थित अंबिका क्रेशर है जिसकी लीज 2018 में ही समाप्त हो गई थी और अवैध ढंग से दूसरे के्रशर शिवा के नाम पर रॉयल्टी काटते हुए शासन को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा था। एसडीएम डबरा प्रदीप शर्मा और खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए उसे सील कर दिया गया। संचालक पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कार्यवाही के साथ यह भी सवाल उठने लगे है कि आखिर 2018 से अभी तक प्रशासन और खनिज विभाग क्या आंख बंद कर बैठा हुआ था।
बता दें कि ग्वालियर विधानसभा में आने वाली हजीरा सब्जी मंडी के जरिए कांग्रेसी सीधे तौर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को राजनीतिक रूप से घेरने की कोशिश कर रही है, क्योंकि यह उनकी गृह विधानसभा है। यही कारण है कि बीते 17 दिन से अधिक वक्त के साथ लगातार सब्जी विक्रेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस विरोध दर्ज करा रही है। इसी कड़ी में फुलवा पर पुतला दहन के दौरान एक सब इंस्पेक्टर भी झुलस चुका है। इसके बाद शासन और प्रशासन कांग्रेस नेता सुनील शर्मा पर टारगेट बनाते हुए निशाना साध रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक