अजय नीमा, उज्जैन। भारत ने जिस तरह पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला किया, उससे देशवासियों में खुशी की लहर है। इस घटना के बाद महाकाल मंदिर में अद्भुत नजारा देखने को मिला। महाकालेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई। 

श्रद्धालुओं ने मंदिर में एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और देश की जीत का जश्न मनाया। श्रद्धालुओं का कहना है कि ये सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ एक ठोस संदेश है। महाकाल की नगरी से देशभक्ति के रंग में रंगी ये तस्वीरें बता रही हैं कि भारत का मनोबल बुलंद है। इसी के साथ-साथ मौजूद लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगा है देश भक्ति का एक अलग ही रंग देखने को मिला।

इंदौर में साधु संतों ने सिंदूर लगाकर दी बधाई

चंकी बाजपेयी, इंदौर। भारत के एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने और साधुओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया। संतों ने शंखनाद कर भारत की सेना पर गर्व जाहिर करते हुए पूजा की। पंचकुइ आश्रम महामंडलेश्वर रामगोपाल महाराज ने कहा कि विश्व के नक्शे से पाकिस्तान मिट जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर को सफल होने पर भगवान को सिंदूर लगा कर सभी को सिंदूर लगाया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H