Operation Sindoor: जयपुर। पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात 1:44 बजे पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ शामिल थे. सेना ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया, जिसमें कई आतंकवादी और उनके हैंडलर मारे गए. इस कार्रवाई से पूरे देश में उत्साह का माहौल है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी बधाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को X पर ‘भारत माता की जय’ लिखकर ‘#OperationSindoor’ के साथ तिरंगे की इमोजी साझा की. उन्होंने लिखा, “शौर्य, तेज और संयम, जहां भारत के सैनिक हैं. उनकी विजय सदा हो, जय हो भारत माता की!”
अशोक गहलोत ने किया समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस कार्रवाई का स्वागत किया. उन्होंने X पर लिखा, “‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर आतंकवाद पर करारा प्रहार किया. कांग्रेस और पूरा देश इस कार्रवाई का समर्थन करता है. हम भारतीय सेना और सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं. पहलगाम हमले के बाद कार्रवाई जरूरी थी. राहुल गांधी और विपक्ष ने सरकार पर भरोसा जताया, जो हमारी एकता की ताकत है.”
उपमुख्यमंत्रियों और वसुंधरा राजे ने बढ़ाया हौसला
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने X पर ‘भारत माता की जय’ लिखकर सेना की बहादुरी को सलाम किया. वहीं, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ‘जय हिंद! जय हिंद की सेना!’ लिखकर सैनिकों का उत्साह बढ़ाया.
गोविंद डोटासरा बोले- हम सब एकजुट
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों की निर्मम हत्या की थी, तब से देश कार्रवाई की मांग कर रहा था. हम भारतीय सेना की इस कार्रवाई का समर्थन करते हैं और एकजुट हैं. ऐसे समय में राजस्थान सरकार के नेताओं को गुजरात की बजाय राज्य में होना चाहिए.”
‘सबूत मांगने वालों को जवाब मिला’- राजेंद्र राठौड़
बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने जयपुर में कहा, “पहलगाम में आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर छीन लिया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पीएम और सेना ने हर भारतीय के दिल में गर्व भरा. मिसाइल हमले से पाकिस्तान को उसकी हैसियत दिखाई गई. जो सबूत मांगते थे, उन्हें अब जवाब मिल गया. यही है नया भारत.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें