Terrorist Masood Azhar: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों का खात्‍मा हो गया है। सूत्रों के मुताबिक मसूद अजहर की पत्नी, बेटा और भाई के मरने की खबर है। इसके अलावे बहन और उनके परिवार के सदस्यों की मौत की खबर सामने आई है। हालांकि इस एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद बच निकला। वहीं भारत का मोस्टवांटेड रऊफ असगर भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घुटनों पर आया पाकिस्तानः जंग से पहले ही PAK ने घोषित किया ‘युद्धविराम’, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- हम कुछ नहीं करेंगे

मारने वालों की लिस्ट में मसूद अज़हर के भाई और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी रऊफ असगर का बेटा हुज़ैफ़ा भी शामिल है। इसके अलावा, रऊफ असगर के भाई की पत्नी की भी मौत की खबर आ रही है। हालांकि, मसूद अजहर ने 10 मौत की ही बात कबूली है।

Operation Sindoor: 25 मिनट में 9 आतंकी कैंप तबाह… कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की एक-एक डिटेल

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सीमा से 100 किमी दूर पर स्थित मसूद अजहर के घर बहाबलपुर में रात के करीब 1.30 बजे भारतीय सेना ने स्ट्राइक किया। इस स्ट्राइक में मसूद के उस ठिकाने पर बम गिराए गए, जहां उसका पूरा परिवार सोया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि बम गिरते ही परिवार के 14 लोग ढेर हो गए। हालांकि, हमले के वक्त घर पर मसूद अजहर मौजूद नहीं था।

हैमर-स्कैल्प मिसाइलें, राफेल और… आधी रात पाकिस्तान में हो गया खेल, भारत ने एयर स्ट्राइक में इन हथियारों का इस्तेमाल किया

कौन है मसूद अजहर?

मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक और मोस्ट वांटेड आतंकी है. मसूद भारत के लिए सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता है। मसूद अजहर को 1999 में इंडियन एयरलाइंस को हाइजैक करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे बंधकों की रिहाई के बदले छोड़ा गया। इसके बाद से वह पाकिस्तान में छिपकर कई बड़े आतंकी हमलों की साजिश रचता रहा है। मसूद अजहर के नेतृत्व में जैश-ए-मोहम्मद ने 2001 में भारतीय संसद पर हमला किया, 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला किया, 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला किया और 2019 में पुलवामा में आत्मघाती हमला जैसे कई बड़े आतंकी कांड किए।

Indian Army Press Conference: लश्कर-जैश के आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने के बाद भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देखें लाइव

मसूद के मदरसे पर हमला

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने मसूद अजहर के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया, जिसमें बहावलपुर में उसका मदरसा और जैश का मुख्यालय पूरी तरह तबाह हो गया. यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है। वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकियों को ट्रेनिंग देता रहा है और अपने संगठन का विस्तार करने के लिए नए मदरसे खोलने की योजना बनाता रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m