Khawaja Asif On Operation Sindoor: युद्ध शुरू होने से पहले भारत को परमाणु बम की गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान (Pakistan) एक एयर स्ट्राइक (Air Strike) से ही घुटनों के बल पर आ गया है। भारतीय सेना की सैन्य कार्रवाई के बाद बैकफुट पर आ गया है। जंग से पहले ही PAK ने ‘युद्धविराम’ करने पर सहमति जताई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हम अपनी रक्षा करेंगे। पाकिस्तानी क्षेत्र में भारत के हमले के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा है कि हम भी कुछ नहीं करेंगे अगर भारत और कोई कार्रवाई नहीं करता है।

Operation Sindoor: 25 मिनट में 9 आतंकी कैंप तबाह… कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की एक-एक डिटेल

गौरतलब है कि भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत ने पाकिस्तानी इलाकों में ये हमला अपने हवाई क्षेत्र से किए हैं।

हैमर-स्कैल्प मिसाइलें, राफेल और… आधी रात पाकिस्तान में हो गया खेल, भारत ने एयर स्ट्राइक में इन हथियारों का इस्तेमाल किया

ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा था कि हम इसका माकूल जवाब देंगे। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की माकूल जवाब देने वाली हेकड़ी कुछ ही घंटों के भीतर निकल गई। अब वह भारत की ओर से कोई अन्य कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में कुछ भी नहीं करने की बात कहने लगे हैं।

Indian Army Press Conference: लश्कर-जैश के आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने के बाद भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देखें लाइव

बता दें कि पहलगाम के आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बुधवार रात डेढ़ बजे पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों (बहावलपुर (02), मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू, सियालकोट) पर एयर स्ट्राइक (Air Strike) की। सूत्रों के मुताबिक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत इस एयर स्ट्राइक में 105 आतंकी ढेर होने की सूचना है। एयर स्ट्राइक के दौरान आतंकी ठिकानों पर मौजूद थे 900 से ज्यादा दहशतगर्द मौजूद थे। ऐेसे में और लोगों को हताहत होने की सूचना है। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में जैश-लश्कर के 7 और हिज्बुल के 2 ठिकाने मलबे में तब्दील हो गया है।

भारत-पाकिस्तान युद्धः क्या आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और बैंक? ट्रेन-फ्लाइट्स को लेकर ये है एडवाइजरी

इस्लामाबाद में सभी स्कूल-कॉलेज बंद

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, पाकिस्तानी सरकार ने कहा है कि सभी निर्धारित परीक्षाएं अपने तय समय पर होंगी। इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा पाकिस्तान नेना LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर लगातार फायरिंग कर रही है। फायरिंग में जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में 6 नागरिकों की मौत हो गई है और 34 घायल हैं। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Operation Sindoor: पीएम मोदी ने ही दिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम, लगातार कर रहे थे एक्शन की मॉनिटरिंग

जैश के 4, लश्कर के 3, हिज्बुल को 2 आतंकी अड्डे हुए तबाह

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PAK के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों की लिस्ट सामने आई है। इन आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक नेस्तनाबूद कर दिया गया।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का ‘OPERATION SINDOOR’, 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, रात के अंधेरे में कांप उठा पाक

1. मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर – जैश
2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके – लश्कर
3. सरजल, तेहरा कलां – जेईएम
4. महमूना जोया, सियालकोट – एचएम
5. मरकज़ अहले हदीस, बरनाला – लश्कर
6. मरकज़ अब्बास, कोटली – जैश
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली – एचएम
8. शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद – लश्कर
9. सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद – जेईएम

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m