नई दिल्ली। शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। हालांकि बैठक को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया। लेकिन माना जा रहा है कि मीटिंग ऑपरेशन सिंदूर के बाद बने हालात को लेकर बातचीत हुई होगी।

ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया के सामने भारत का पक्ष रखेंगे थरूर-ओवैसी : अमेरिका, UK, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE जाएंगे; भारतीय सांसदों के डेलिगेशन का होंगे हिस्सा

बैठक का एजेंडा क्या रहा, खुलासा नहीं …

बताया जा रहा है कि यह उच्च स्तरीय बैठक शुक्रवार शाम करीब 7 बजे समाप्त हुई। लेकिन इस बैठक का एजेंडा क्या रहा, सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। हालांकि माना जा रहा है कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लेकर की गई कार्रवाई के बाद स्थितियों पर चर्चा हुई होगी।

मीटिंग से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प, विभिन्न एजेंसियों द्वारा सटीक खुफिया जानकारी जुटाने और भारतीय सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का प्रतिबिंब है। शाह ने विभिन्न एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने के उद्देश्य से दिल्ली में एक नये केंद्र का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। खुफिया ब्यूरो के तहत इस बहु एजेंसी केंद्र की स्थापना 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद की गई थी, जिसका उद्देश्य कानून प्रवर्तन में शामिल विभिन्न हितधारकों के बीच समय पर जानकारी साझा करना है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में सात मई को तड़के पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई। हालांकि, भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसने केवल अपने अभियान को रोका है और उसकी भविष्य की कार्रवाई पाकिस्तान के आचरण पर निर्भर करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई नीति और न्याय के लिए देश की अटूट प्रतिज्ञा है।

J&K में आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ : लश्कर के 3 आतंकी गिरफ्तार, विदेशी आतंकियों को करते थे मदद, ग्रेनेड भी बरामद किया गया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m